श्री रामचरितमानस  »  काण्ड 4: किष्किंधा काण्ड  »  छंद 10.1
 
 
काण्ड 4 - छंद 10.1 
सो नयन गोचर जासु गुन नित नेति कहि श्रुति गावहीं।
जिति पवन मन गो निरस करि मुनि ध्यान कबहुँक पावहीं॥
मोहि जानि अति अभिमान बस प्रभु कहेउ राखु सरीरही।
अस कवन सठ हठि काटि सुरतरु बारि करिहि बबूरही॥1॥
 
अनुवाद
 
 जिन प्रभु (आप) का गुणगान श्रुतियाँ 'नेति-नेति' कहकर गाती रहती हैं और जिनका दर्शन ऋषिगण प्राण और मन को जीतकर तथा इन्द्रियों को विषयों के भोगों से पूर्णतः रहित करके ध्यान में विरले ही पाते हैं, वे ही मेरे सामने साक्षात् दर्शन दे रहे हैं। मुझे अत्यन्त अभिमानी जानकर आपने कहा कि शरीर तो आप रख सकते हैं, परन्तु ऐसा कौन मूर्ख होगा जो हठपूर्वक कल्पवृक्ष को काटकर उससे बबूल की बाड़ बना ले (अर्थात आपको, जो पूर्ण और सम्पूर्ण बनाते हैं, छोड़कर) जो आपसे इस नश्वर शरीर की रक्षा चाहेगा।
 
The same Lord (you) whose praises the Shrutis keep on singing by saying 'Neti-Neti' and whom the sages rarely get a glimpse of in meditation after conquering the life and mind and making the senses dull (completely from the pleasures of the objects), is personally visible in front of me. Knowing me to be very proud, you said that you can keep the body, but who would be such a fool who would stubbornly cut the Kalpavriksha and make a fence of acacia trees from it (i.e. leaving you who makes one complete and complete?) would want protection of this mortal body from you.
 ✨ ai-generated
 
 
  Connect Form
  हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥
  © copyright 2025 vedamrit. All Rights Reserved.