श्री रामचरितमानस  »  काण्ड 1: बाल काण्ड  »  चौपाई 13.2
 
 
काण्ड 1 - चौपाई 13.2 
एक अनीह अरूप अनामा। अज सच्चिदानंद पर धामा॥
ब्यापक बिस्वरूप भगवाना। तेहिं धरि देह चरित कृत नाना॥2॥
 
अनुवाद
 
 जो एक परमेश्वर है, जिसकी कोई इच्छा नहीं है, जिसका कोई रूप या नाम नहीं है, जो अजन्मा, सच्चिदानन्द और परमधाम है, जो सर्वव्यापी और जगत् रूप है, उसी परमेश्वर ने दिव्य शरीर धारण किया है और अनेक दिव्य कार्य किये हैं।
 
The one Supreme God who has no desires, who has no form or name, who is unborn, Sachchidananda and the Supreme Abode, who is all-pervading and the form of the universe, that very God has assumed a divine body and has performed various divine acts.
 ✨ ai-generated
 
 
  Connect Form
  हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥
  © copyright 2025 vedamrit. All Rights Reserved.