राजा इंद्र बोलेः हे स्वामिन्, प्रत्येक हाथ में आयुध धारण किए हुए आपका यह आठ भुजाओं वाला दिव्य रूप पूरे संसार के कल्याण के लिए प्रकट होता है और मन और आँखों को बेहद आनंदित करने वाला है। आप इस रूप में अपने भक्तों से ईर्ष्या करने वाले राक्षसों को दंड देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।