दक्ष उवाच
भूयाननुग्रह अहो भवता कृतो मे
दण्डस्त्वया मयि भृतो यदपि प्रलब्ध: ।
न ब्रह्मबन्धुषु च वां भगवन्नवज्ञा
तुभ्यं हरेश्च कुत एव धृतव्रतेषु ॥ १३ ॥
अनुवाद
राजा दक्ष ने कहा: हे शिव, मैने आपके प्रति एक गंभीर गलती की, परंतु आप इतने दयालु हैं कि आपने मुझे अपनी अनुकंपा से वंचित करने के बजाय, मुझे दंड देकर मेरा उपकार किया है। आप और भगवान विष्णु कभी भी अनुपयोगी और अयोग्य ब्राह्मणों की भी उपेक्षा नहीं करते, तो फिर आप मेरी उपेक्षा क्यों करेंगे, जो यज्ञ करने में लगा हुआ हूँ?