यैस्तत्त्वभेदैरधिलोकनाथो
लोकानलोकान् सह लोकपालान् ।
अचीक्लृपद्यत्र हि सर्वसत्त्व-
निकायभेदोऽधिकृत: प्रतीत: ॥ ८ ॥
अनुवाद
सारे राजाओं के सबसे बड़े राजा ने अलग-अलग लोकों तथा निवास स्थलों की रचना की है जहाँ जीव प्रकृति के गुणों और कर्म के आधार पर स्थित होते हैं तथा उसने उनके अलग-अलग शासक और राजाओं की रचना की है।