अहमुच्चावचैर्द्रव्यै: क्रिययोत्पन्नयानघे ।
नैव तुष्येऽर्चितोऽर्चायां भूतग्रामावमानिन: ॥ २४ ॥
अनुवाद
हे माते, यदि कोई पुरुष सही अनुष्ठानों और सामग्री के साथ मात्र देवता की मूर्ति की पूजा करता है और साथ ही समस्त प्राणियों में मेरी उपस्थिति से अनजान रहता है, तो वह कभी मेरे वास्तविक स्वरूप की पूजा नहीं कर पाता।