सरस्वती नदी के बाढ़-जल से भरने वाला बिन्दु सरोवर ऋषियों के समूह द्वारा सेवन किया जाता था। इसका पवित्र जल केवल कल्याणकारी ही नहीं था, बल्कि अमृत के समान मीठा भी था। इसे बिन्दु सरोवर इसलिए कहा जाता था, क्योंकि जब भगवान् शरणागत ऋषि पर दया-द्रवित हुए थे, तो उनके नेत्रों से आँसुओं की बूँदें यहीं गिरी थीं।