तमजय्यमधृष्यं च वानरेन्द्रममर्षणम्।
विचिन्तयन्न मुञ्चापि ऋष्यमूकममुं त्वहम्॥ ७६॥
अनुवाद
ऋष्यमूक पर्वत पर रहने वाले वानरराज वाली को जीतना अन्य प्राणियों के लिए असंभव है। उस पर आक्रमण करना या उसका अनादर करना भी संभव नहीं है। वो शत्रु के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकता। जब मैं उसकी शक्ति के बारे में सोचता हूँ, तो मैं एक पल के लिए भी इस ऋष्यमूक पर्वत को नहीं छोड़ सकता।