महाबाहो! अपने इन्द्रियों पर नियंत्रण रखने वाले लोग ही हमेशा सत्य और धर्म का पूर्णरूप से पालन कर सकते हैं। शुभदर्शन महान पुरुष! आपकी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखने की क्षमता को मैं अच्छी तरह जानती हूँ (इसीलिए मुझे विश्वास है कि आप में उपर्युक्त दोनों दोष कभी नहीं रह सकते)।