श्रीमद् वाल्मीकि रामायण  »  काण्ड 3: अरण्य काण्ड  »  सर्ग 70: श्रीराम और लक्ष्मण का परस्पर विचार करके कबन्ध की दोनों भुजाओं को काट डालना तथा कबन्ध के द्वारा उनका स्वागत  » 
 
 
 
श्लोक 1:  वहाँ भुजाओं से घिरे हुए खड़े अपने दोनों भाइयों श्री राम और लक्ष्मण को देखकर कबंध ने कहा-॥1॥
 
श्लोक 2:  हे क्षत्रियवंशी राजकुमारों! मुझे भूख से तड़पता देखकर भी तुम लोग वहाँ क्यों खड़े हो? (मेरे मुख में आ जाओ) क्योंकि भगवान ने तुम्हें मेरे भोजन के लिए ही यहाँ भेजा है। इसीलिए तुम दोनों की बुद्धि नष्ट हो गई है॥ 2॥
 
श्लोक 3:  यह सुनकर लक्ष्मण व्यथित हो गए और उस समय उन्होंने वीरतापूर्वक कार्य करने का निश्चय किया और निम्नलिखित समयोचित एवं हितकारी वचन कहे -॥3॥
 
श्लोक 4:  भाई! इससे पहले कि यह दुष्ट राक्षस तुम्हें और मुझे अपने मुँह में निगल जाए, आओ हम लोग जल्दी से अपनी तलवारों से इसकी विशाल भुजाएँ काट डालें।
 
श्लोक 5:  यह विशाल राक्षस अत्यंत भयंकर है। इसका सारा बल और पराक्रम इसकी भुजाओं में है। सम्पूर्ण जगत को परास्त करके अब यह हमें भी यहीं मारना चाहता है॥5॥
 
श्लोक 6:  राजा! रघुनन्दन! यज्ञ में लाए गए पशुओं आदि जड़ प्राणियों का वध राजा के लिए निन्दनीय माना गया है (इसलिए हमें इसके प्राण नहीं लेने चाहिए, केवल इसकी भुजाएँ काट देनी चाहिए)॥6॥
 
श्लोक 7:  उनकी बातचीत सुनकर राक्षस बहुत क्रोधित हुआ और उन्हें खाने के लिए अपना भयानक मुख खोल दिया ॥7॥
 
श्लोक 8:  इतने में ही रघुवंशी उन दोनों राजकुमारों ने, जो समय और स्थान को भली-भाँति जानते थे, बड़े हर्ष में भरकर अपनी तलवारों से उसके कंधे से भुजाएँ काट डालीं।
 
श्लोक 9:  भगवान श्री राम उनके दाहिनी ओर खड़े थे। उन्होंने बिना किसी बाधा के अपनी तलवार से उनकी दाहिनी भुजा काट दी और उनके बाईं ओर खड़े वीर लक्ष्मण ने अपनी तलवार से उनकी बाईं भुजा काट दी।
 
श्लोक 10:  भुजाएँ कट जाने पर वह महाबाहु राक्षस मेघ के समान जोर से गर्जना करता हुआ पृथ्वी पर गिर पड़ा और आकाश तथा सम्पूर्ण दिशाओं में गूँजने लगा॥10॥
 
श्लोक 11:  अपनी भुजाएँ कटी हुई और रक्त से लथपथ देखकर राक्षस ने करुण वाणी में पूछा, "वीरों! तुम दोनों कौन हो?"॥11॥
 
श्लोक 12:  कबन्ध को इस प्रकार पूछते सुनकर शुभ लक्षणों से युक्त महाबली लक्ष्मण उसे श्री रामचन्द्रजी से परिचित कराने लगे-॥12॥
 
श्लोक 13:  वे इक्ष्वाकुवंशी राजा दशरथ के पुत्र हैं और श्री राम के नाम से प्रसिद्ध हैं। मुझे उनका छोटा भाई समझो। मेरा नाम लक्ष्मण है॥13॥
 
श्लोक 14-15:  'जब माता कैकेयी ने इनका राज्याभिषेक रोक दिया, तब ये पिता की आज्ञा से वन में आकर मुझे और अपनी पत्नी को साथ लेकर इस विशाल वन में विचरण करने लगे। इस निर्जन वन में रहते हुए, इन देवतुल्य एवं प्रभावशाली श्री रघुनाथजी की पत्नी का किसी राक्षस ने हरण कर लिया है। हम उन्हीं को खोजने की इच्छा से यहाँ आए हैं।॥14-15॥
 
श्लोक 16:  तुम कौन हो ? और कबन्ध का रूप धारण करके इस वन में क्यों पड़े हो ? मुख चमकता हुआ और छाती के नीचे जंघा (पिण्डली) टूटी हुई, तुम क्यों इधर-उधर लोट रहे हो ?॥16॥
 
श्लोक 17:  लक्ष्मण के ऐसा कहने पर कबन्ध को इन्द्र की कही हुई बात याद आ गई, और उसने बड़ी प्रसन्नता से लक्ष्मण को उत्तर दिया॥17॥
 
श्लोक 18:  हे वीरों! तुम दोनों का स्वागत है। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं तुमसे मिला। ये दोनों भुजाएँ मेरे लिए महान बंधन थीं। यह मेरा सौभाग्य है कि तुमने इन्हें काट डाला॥18॥
 
श्लोक 19:  हे पुरुषश्रेष्ठ श्री राम! मैंने जो कुरूप रूप प्राप्त किया है, वह मेरे ही अहंकार का परिणाम है। यह सब कैसे हुआ, यह मैं तुम्हें यथावत् बताता हूँ। कृपया मेरी बात सुनो।॥19॥
 
 ✨ ai-generated
 
 
  Connect Form
  हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥
  © 2026 vedamrit.in All Rights Reserved. Developed by AmritChaitanyaDas