नैवंरूपा मया नारी दृष्टपूर्वा महीतले।
रूपमग्रॺं च लोकेषु सौकुमार्यं वयश्च ते॥ २३॥
इह वासश्च कान्तारे चित्तमुन्माथयन्ति मे।
सा प्रतिक्राम भद्रं ते न त्वं वस्तुमिहार्हसि॥ २४॥
अनुवाद
पृथ्वी पर तो ऐसी सुंदर स्त्री मैंने पहले कभी नहीं देखी। एक ओर तुम्हारा यह तीनों लोकों में सबसे सुंदर रूप, कोमलता और नई अवस्था है और दूसरी ओर इस निर्जन वन में तुम्हारा निवास! ये सारी बातें ध्यान में आते ही मेरे मन को परेशान कर देती हैं। तुम्हारा कल्याण हो। यहाँ से चली जाओ। तुम यहाँ रहने के योग्य नहीं हो।