शपेऽहं कृष्णचरणैरिष्टापूर्तेन चैव ह।
यदि त्वां ससुतं पापं न हन्यां युधि रोषित:॥ १९॥
अनुवाद
मैं श्री कृष्ण के चरणों की और अपने पुण्यकर्मों की शपथ लेकर कहता हूँ कि यदि मैं युद्ध में क्रोध करके तुम्हारे जैसे पापी को तुम्हारे पुत्रों सहित न मार डालूँ, तो मुझे उत्तम योनि न मिले॥19॥
I swear by the feet of Shri Krishna and by my good deeds, that if I do not get angry in the war and kill a sinner like you along with your sons, then I will not get the best life. 19॥