यह पृथ्वी, जहाँ-तहाँ पड़े हुए स्वर्णमय दण्डों से युक्त राजाओं के छत्रों से आच्छादित होकर, प्रलयकाल में उदित होते हुए सूर्य, चन्द्रमा और तारों से भरे हुए आकाश के समान प्रतीत हो रही थी।।172।।
This earth, covered with the umbrellas of kings with golden staffs lying here and there, looked like the sky filled with the sun, moon and stars rising during the time of deluge. 172.