स हत्वा राक्षसानीकं रराज द्रौणिराहवे।
युगान्ते सर्वभूतानि संवर्तक इवानल:॥ १५१॥
अनुवाद
जिस प्रकार प्रलयकाल में संवर्तक अग्नि समस्त प्राणियों को जला डालती है, उसी प्रकार अश्वत्थामा उस दैत्य सेना का संहार करके युद्धभूमि में अत्यन्त यशस्वी हुआ।
Just as the Samvartaka fire burns all the living beings in the time of doomsday, in the same way Ashwatthama became very famous in the battlefield by killing that army of demons.