‘चाचा! द्रोणपुत्र अश्वत्थामा ने कुन्ती के पुत्रों को अपने बाणों से घायल कर दिया है; उनके शरीर क्षत-विक्षत हो गए हैं। ऐसी स्थिति में आप राक्षसों का वध करने वाले कुमार कार्तिकेय के समान कुन्ती के पुत्रों का वध कर दें।’॥125॥
‘Uncle! Drona's son Ashwatthama has pierced Kunti's sons with his arrows; their bodies have been mutilated. In this condition, you should kill Kunti's sons like Kumar Kartikeya who killed demons.'॥ 125॥