हे शुद्धहृदय और परम बुद्धिमान राम! पुराणों में महात्मा मरुत्त द्वारा कहा गया यह श्लोक सुनने को मिलता है कि यदि गुरु भी अभिमान के कारण उचित-अनुचित को न समझकर कुमार्ग पर चल पड़ता है, तो वह त्याग दिया जाता है। ॥47-48॥
O pure-hearted and most intelligent Ram! In the Puranas, we hear this verse spoken by Mahatma Marutta that if even a Guru, out of pride, does not understand what is right and what is wrong and takes to the wrong path, then he is abandoned. ॥ 47-48॥