स तं रथं समास्थाय राजा कुरुकुलोद्वह:।
ऊर्ध्वमाचक्रमे शीघ्रं तेजसाऽऽवृत्य रोदसी॥ २५॥
अनुवाद
उस रथ पर बैठकर कुरुवंश के पुत्र राजा युधिष्ठिर अपने तेज से पृथ्वी और आकाश को व्याप्त करते हुए बड़े वेग से ऊपर की ओर बढ़ने लगे ॥25॥
Sitting in that chariot, King Yudhishthira, who was the son of the Kuru clan, began moving upwards at a great speed, permeating the earth and the sky with his brilliance. ॥25॥