जनमेजय ने पूछा, "हे ब्राह्मण! वृष्णि, अंधक और भोज वंश के उन वीर योद्धाओं को किसने शाप दिया था जिसके कारण वे मारे गए? कृपया मुझे इस घटना को विस्तारपूर्वक बताइए।"
Janamejaya asked, "O Brahmin! Who cursed those brave warriors of Vrishni, Andhaka and Bhoja clans due to which they were killed? Please tell me this incident in detail." 14.