मृगयूथैरनुद्विग्नैस्तत्र तत्र समाश्रितै:।
अशङ्कितै: पक्षिगणै: प्रगीतैरिव च प्रभो॥ ९॥
अनुवाद
हे प्रभु! उन आश्रमों में सर्वत्र मृगों के झुंड सुखपूर्वक, निर्भय एवं शान्त भाव से बैठे रहते थे। पक्षियों का समुदाय बिना किसी संकोच के जोर-जोर से कलरव करता रहता था।
Lord! Everywhere in those ashrams, herds of deer were sitting comfortably, fearless and peaceful. The community of birds used to chirp loudly without any hesitation.