यथा च भरतो राजा दौष्यन्ति: पृथिवीपति:।
शाकुन्तलो महावीर्यस्तव पूर्वपितामह:॥ १०॥
अनुवाद
और जिस प्रकार तुम्हारे महान पूर्वज महाबली दुष्यंतकुमार शकुन्तलनंदन पृथ्वी के राजा भरत ने यज्ञ किया था, उसी प्रकार तुम भी यज्ञ करो ॥10॥
And just as your great forefather, the mighty Dushyantkumar Shakuntala Nandan, the king of the earth, Bharat, had performed the yagya, you too should perform the yagya in the same way. 10॥