इसके बाद यज्ञ मण्डप में बैठे हुए द्वितीय अग्नि के समान तेजस्वी महात्मा संवर्त अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने उच्च स्वर में देववृंदा का आह्वान करते हुए मन्त्र पढ़कर अग्नि में हविष्य की आहुति दी॥32॥
After this, Mahatma Sanvarta, sitting in the yagya mandap, as bright as the second fire, became extremely happy and while invoking Devvrinda in a loud voice, recited the mantra and offered havishya in the fire. 32॥