यो हि खादति मांसानि प्राणिनां जीवितैषिणाम्।
हतानां वा मृतानां वा यथा हन्ता तथैव स:॥ ३७॥
अनुवाद
जो जीवित रहने की इच्छा रखने वाले प्राणियों को मारता है अथवा उनके मर जाने के बाद उनका मांस खाता है, वह उन प्राणियों का हत्यारा माना जाता है, भले ही वह उन्हें न मारता हो ॥37॥
He who kills living creatures who wish to survive or eats their flesh after they have died is considered to be the killer of those creatures even if he does not kill them. ॥ 37॥