शरण्य: सर्वभूतानां विश्वास्य: सर्वजन्तुषु।
अनुद्वेगकरो लोके न चाप्युद्विजते सदा॥ २८॥
अनुवाद
इतना ही नहीं, वह समस्त प्राणियों का आश्रयदाता है और उन सबका विश्वासपात्र है। इस संसार में न तो वह दूसरों को कष्ट देता है और न स्वयं कभी किसी से कष्ट पाता है॥ 28॥
Not only this, he is the shelterer of all creatures and is trusted by all of them. In this world, neither does he trouble others nor does he himself ever get troubled by anyone.॥ 28॥