सोऽहं तव ह्यन्तकर: सुहृद्वधकरस्तथा।
न शान्तिमधिगच्छामि पश्यंस्त्वां दु:खितं क्षितौ॥ ९॥
अनुवाद
मैं ही तुम्हारे जीवन का अंत करूँगा और मैं ही तुम्हारे अन्य मित्रों का भी वध करूँगा। तुम्हें इस प्रकार दुःखी होकर भूमि पर पड़ा देखकर मुझे शांति नहीं मिलती॥9॥
I am the one who will put an end to your life and I am the one who will kill your other friends as well. I cannot find peace seeing you lying on the ground in such a sad state.॥ 9॥