भीष्मजी बोले, 'हे राजन! तत्पश्चात काल, मृत्यु और सर्प जैसे आये थे वैसे ही चले गये; तथा अर्जुन और ब्राह्मणी गौतमी का शोक भी जाता रहा।
Bhishmaji said, 'O King! Thereafter, time, death and the serpent went away just as they had come; and the grief of Arjuna and the Brahmini Gautami also went away.