सर्प ने कहा - शिकारी! जैसे मिट्टी का घड़ा बनाते समय छड़, चक्र आदि सभी वस्तुएँ समस्त कारणों के अधीन होती हैं, वैसे ही मैं भी मृत्यु के अधीन हूँ। अतः तुमने मुझ पर जो आरोप लगाया है, वह उचित नहीं है ॥40॥
The snake said - Hunter! Just as the rod, wheel and other things are subject to all the causes while making a clay pot, I too am subject to death. Therefore, the accusation you have made on me is not correct. ॥ 40॥