नूनं हि पापकर्माणो धात्रा सृष्टा: स्म हे नृप॥ १३॥
अन्यस्मिन्नपि लोके वै यथा मुच्येम किल्बिषात् ।
तथा प्रशाधि मां राजन् मम चेदिच्छसि प्रियम्॥ १४॥
अनुवाद
हे मनुष्यों के स्वामी! विधाता ने हमें अवश्य ही पापी बनाया है। हे राजन! यदि आप मुझे प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मुझे ऐसा उपदेश दीजिए कि मैं परलोक में भी इस पाप से मुक्त हो जाऊँ। ॥13-14॥
O Lord of men! The Creator has certainly made us sinners. O King! If you want to please me, then give me such advice that I can be freed from this sin even in the next world. ॥ 13-14॥