लब्ध्वापि पृथिवीं कृत्स्नां सहस्थावरजंगमाम्।
न भुङ्क्ते यो नृप: सम्यङ् निष्फलं तस्य जीवितम्॥ ९॥
अनुवाद
जो राजा इस सम्पूर्ण पृथ्वी को इसके जड़-चेतन प्राणियों सहित प्राप्त करके भी इसका सदुपयोग नहीं करता, उसका जीवन निष्फल है ॥9॥
The life of a king who, having obtained this entire earth along with its animate and inanimate creatures, does not make good use of it, is fruitless. ॥ 9॥