तस्योपलक्षये कृष्ण कार्ष्णेरमिततेजस:।
अभिमन्योर्हतस्यापि प्रभा नैवोपशाम्यति॥ ३॥
अनुवाद
श्री कृष्ण! मैं देख रहा हूँ कि मारे जाने पर भी अत्यन्त तेजस्वी अर्जुनपुत्र अभिमन्यु का तेज अभी तक समाप्त नहीं हुआ है।॥3॥
Sri Krishna! I can see that even after being killed, the radiance of Abhimanyu, the son of Arjun, who is extremely radiant, is still not extinguished. ॥ 3॥