बले वीर्ये च सदृशस्तेजसा चैव तेऽनघ।
रूपेण च तथात्यर्थं शेते भुवि निपातित:॥ १०॥
अनुवाद
अनघ! सुभद्रा का पुत्र, जो बल, पराक्रम, तेज और सौन्दर्य में तुम्हारे ही समान था, शत्रुओं द्वारा मारा गया हुआ पृथ्वी पर सो रहा है॥10॥
'Anagh! The son of Subhadra, who was exactly like you in strength, valour, brilliance and beauty, is sleeping on the earth after being killed by the enemies.'॥ 10॥