न मामर्हसि गान्धारि दोषेण परिशङ्कितुम्।
अनिगृह्य पुरा पुत्रानस्मास्वनपकारिषु।
अधुना किं नु दोषेण परिशङ्कितुमर्हसि॥ २०॥
अनुवाद
हे माता गान्धारी! तुम्हें मुझमें कोई दोष नहीं मानना चाहिए। पहले जब हमने कोई अपराध नहीं किया था, तब भी तुमने अपने पुत्रों को हमें सताने से नहीं रोका; फिर अब मुझे क्यों दोष दे रही हो?॥ 20॥
Mother Gandhari! You should not suspect any fault in me. Earlier, when we had not committed any crime, you did not stop your sons from torturing us; then why are you blaming me now?॥ 20॥