गान्धार्युवाच
न तस्यैष वधस्तात यत् प्रशंससि मे सुतम्।
कृतवांश्चापि तत् सर्वं यदिदं भाषसे मयि॥ १२॥
अनुवाद
गांधारी बोली - हे प्रिये! आप मेरे पुत्र की इतनी प्रशंसा कर रहे हैं, इसीलिए वह मारा नहीं गया (वह अपने तेजोमय शरीर के कारण अमर है) और जो कुछ आप मेरे सामने कह रहे हैं, वे सब अपराध अवश्य ही दुर्योधन के द्वारा किये गये होंगे।
Gandhari said - O dear! You are praising my son so much; therefore he was not killed (he is immortal due to his glorious body) and whatever you are saying in front of me, all those crimes must have been committed by Duryodhan.