श्रीमद् भगवद्-गीता  »  अध्याय 9: परम गुह्य ज्ञान  »  श्लोक 16
 
 
श्लोक  9.16 
अहं क्रतुरहं यज्ञ: स्वधाहमहमौषधम् ।
मन्‍त्रोऽहमहमेवाज्यमहमग्न‍िरहं हुतम् ॥ १६ ॥
 
 
अनुवाद
लेकिन मैं ही अनुष्ठान हूँ, मैं ही यज्ञ हूँ, मैं ही पितरों को अर्पित किया जाने वाला तर्पण हूँ, मैं ही औषधि हूँ, मैं ही दिव्य मंत्र हूँ। मैं ही मक्खन हूँ, अग्नि हूँ और मैं ही हवन हूँ।
 
But I am the rituals, I am the Yagya, the offerings made to the ancestors, the medicines, the divine sounds (mantras), the ghee, the fire and the oblations.
 ✨ ai-generated
 
 
  Connect Form
  हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥
  © copyright 2025 vedamrit. All Rights Reserved.