श्रीमद् भगवद्-गीता  »  अध्याय 7: भगवद्ज्ञान  »  श्लोक 28
 
 
श्लोक  7.28 
येषां त्वन्तगतं पापं जनानां पुण्यकर्मणाम् ।
ते द्वन्द्वमोहनिर्मुक्ता भजन्ते मां दृढव्रता: ॥ २८ ॥
 
 
अनुवाद
जिन व्यक्तियों ने पूर्वजन्मों में तथा इस जन्म में पुण्य कर्म किये हैं और जिनके पाप कर्म पूर्णतः नष्ट हो गये हैं, वे मोह के द्वन्द्वों से मुक्त हो जाते हैं और वे दृढ़ निश्चय के साथ मेरी सेवा में लग जाते हैं।
 
Persons who have performed pious acts in their previous lives and in this life and whose sins have been completely eradicated, become free from the dilemmas of attachment and become determined to serve me.
 ✨ ai-generated
 
 
  Connect Form
  हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥
  © copyright 2025 vedamrit. All Rights Reserved.