श्रीमद् भगवद्-गीता  »  अध्याय 13: प्रकृति, पुरुष तथा चेतना  »  श्लोक 8-12
 
 
श्लोक  13.8-12 
अमानित्वमदम्भित्वमहिंसा क्षान्तिरार्जवम् ।
आचार्योपासनं शौचं स्थैर्यमात्मविनिग्रह: ॥ ८ ॥
इन्द्रियार्थेषु वैराग्यमनहङ्कार एव च ।
जन्ममृत्युजराव्याधिदु:खदोषानुदर्शनम् ॥ ९ ॥
असक्तिरनभिष्वङ्ग: पुत्रदारगृहादिषु ।
नित्यं च समचित्तत्वमिष्टानिष्टोपपत्तिषु ॥ १० ॥
मयि चानन्ययोगेन भक्तिरव्यभिचारिणी ।
विविक्तदेशसेवित्वमरतिर्जनसंसदि ॥ ११ ॥
अध्यात्मज्ञाननित्यत्वं तत्त्वज्ञानार्थदर्शनम् ।
एतज्ज्ञानमिति प्रोक्तमज्ञानं यदतोऽन्यथा ॥ १२ ॥
 
 
अनुवाद
नम्रता, अहंकारशून्यता, अहिंसा, सहिष्णुता, सरलता, प्रामाणिक गुरु के पास जाना, शुचिता, स्थिरता, आत्मसंयम, विषय-वस्तुओं का त्याग, मिथ्या अहंकार का अभाव, जन्म, मृत्यु, जरा और रोग के दोषों का बोध, वैराग्य, संतान, स्त्री, घर आदि के बंधनों से मुक्ति, सुखद और अप्रिय घटनाओं में समभाव, मेरे प्रति निरंतर और अनन्य भक्ति, एकांत में रहने की आकांक्षा, जनसाधारण से विरक्ति, आत्म-साक्षात्कार के महत्व को स्वीकार करना, तथा परम सत्य की दार्शनिक खोज - इन सबको मैं ज्ञान कहता हूँ, और इसके अतिरिक्त जो कुछ है वह अज्ञान है।
 
Humility, lack of pride, non-violence, tolerance, simplicity, approaching a bona fide Guru, purity, steadfastness, self-control, renunciation of the objects of sense gratification, absence of ego, realization of the defects of birth, death, old age and disease, detachment, freedom from attachment to children, wife, home and other possessions, equanimity towards good and bad events, constant and exclusive devotion to Me, desire to live in a solitary place, detachment from the crowd, acceptance of the importance of Self-realization, and the philosophical search for the Ultimate Truth—I declare all these to be knowledge, and whatever besides these is ignorance.
 ✨ ai-generated
 
 
  Connect Form
  हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥
  © copyright 2025 vedamrit. All Rights Reserved.