"कृष्ण में जिस व्यक्ति की दृढ़ भक्तिभाव से भरी श्रद्धा होती है, उसमें कृष्ण और देवताओं के सभी अच्छे गुण लगातार प्रकट होते हैं। लेकिन जिस व्यक्ति में पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान के प्रति कोई भक्ति नहीं है, उसमें कोई अच्छाई नहीं है, क्योंकि वह भौतिक संसार में मानसिक कल्पना में लगा रहता है, जो भगवान का बाहरी रूप है।" |