मैं उस आदि भगवान गोविन्द की पूजा करता हूँ, जो गोरे रंग वाले, कमल के फूल जैसे नेत्रों वाले और पीताम्बर धारण करने वाले हैं। वे गोलोक में निवास करते हैं, जो उनका अपना धाम है। उनकी प्रियतमा राधा हैं, जो उनकी आध्यात्मिक शक्ति का साकार रूप हैं। वह भी उन्हीं की तरह रूपवती और गुणवती हैं। उनकी संगिनी राधा की सखियाँ हैं, जो उनके शरीर का ही विस्तार हैं। वे सदा आनंदमय आध्यात्मिक रस में निमग्न रहती हैं। |